jai gurudev satsang अंश 

दोस्तों आपको जय गुरुदेव महानुभाव आज हम अपनी पोस्ट के माध्याम से आपको परम संत बाबा jai gurudev satsang  अंश के कुछ अनमोल बचन को हम अपनी पोस्ट के माध्यम से देने वाले है। दोस्तों जो कुछ बाबा जी ने कहा है और पत्रिकाओं में अंकित है बाबा जी के बारे में उन सब्दो को अपनी पोस्ट में डालने की पूरी कोसिस करुगा तो चलिए सरु करते है। 
jai gurudev satsang अंश
jai gurudev satsang अंश 

  • jai gurudev parichay 

दोस्तों आप जानते है की बाबा जयगुरु देव जी को कोन नहीं जनता है आप जान चुके होंगे की भारत बर्ष में एक बहुत बड़े और लोगो के कल्याण की बात सोचने बाले बाबा jai gurudev जी का जन्म उतरप्रदेश के छोटे से गांव खितौरा  गांव में जन्म हुआ और बचपन में ही माता पिता परलोक सुधर चुके थे और माता जी का आदेश था की बेटा शादी मत करना और भगबान (GOD ) को प्राप्त कर लेना इस तरह से बाबा जी ने अपनी माता जी के आदेश को  मस्तिष्क पर लिया और बाबा जी ने शादी नहीं की और भगबान को पाया और लोगो को भगबान पाने का रास्ता बतया। 

  • jai gurudev ji ke pita JI 

बाबा जी ने पिताजी की इस्मिर्ति को साकार करते हुए बाबाजी ने बताया था की मेरे पिता जी बुद्धिमान ब्यक्ति थे मेने बचपन में एक बार सरारत बश अपनी आँख में मदार का दूध डाल दिया था पिता जी ने देखा तो मुझे उठा कर पोखर में डुबो दिया।  लोगो ने समझा की गुस्से में आकर ये किया जबकि मेरे पिता जी ने मेरे को आखो में पड़ा मदार के दूध निकलने  के लिये मुझे पोखर में डाल  दिया और मेरी आखो से मदार का दूध निकल गया मेरी आखे ख़राब होने से बच गई। 

  • mata pita ke bare babaji ke bichar 

बाबा jai gurudev जी ने कहा कि एक बार बाबा जयगुदेव जी भाबुक  हो उठे थे उनके पास एक बृद्ध आया और रोकर कहने लगा की मेरी बहु बेटे मुझे पूछते नहीं है मुझे बड़ा कस्ट होता है बाबा जी यह सुनकर दर्द से भर उठे और बोले की जब में सुनता हू कि लोग अपने माँ बाप को पूछते नहीं है तो मुझे धक्का लगता है कास मेरे माँ बाप रहे होतो तो उनकी इतनी सेवा करता की जरा भी तकलीफ नहीं होने देता।  दुनिया भी क्या है  जिनको  माँ बाप की कमी हो जाती है तो उसके लिए तड़प उठता है और जिनको माँ बाप का साया मिलता है  उसे बो नकारकर अपनी दुनिया में खो जाता है।  


  • mata pita ke seba sabse badi 

इसलिए बाबा जी ने कहा है यदि आप माता पिता की सेबा करते है तो भगबान काबुलता है यदि माता पिता दुखी रहेंगे तो खुदा गॉड काफी माफ़ नहीं करेगा। जिंदगी में सबकुछ मिल सकता है लेकिन माता पिता जन्म दांता एक बार ही मिलते है माता पिता को कभी दुखी नहीं देखना चाहिए। 

इस प्रकार से आपको हमरी अगली पोस्ट में बाबा जी के सत्संग को बिस्तर से डालने की कोसिस करेंगे। 

दोस्तों आपमें हमारी पोस्ट jai gurudev satsang अंश  को पड़ा आपको जरूर पसंद आई होगी आप अपने सुझाव हमें कमेंट के माध्यम से दे सकते है।